चुनाव से पहले हुड्डा ने इनेलो को दिया बड़ा झटका, कई बड़े नेताओं को ज्वाइन करवाई कांग्रेस

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 12:48 PM (IST)

चंडीगढ़: आज हिसार में हुई भूपेन्दर हुड्डा की प्रैस कांफ्रैंस में किसान सेल जिला महासचिव अनिल, जिला सचिव किसान सेल धर्मेंद्र दहिया, जिला सचिव भीम भाकर, जिला सचिव रणधीर धौलिया, जिला महासचिव बैकवर्ड सेल सुनील बुसान, हलका प्रधान सैन समाज रवि कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास आदमपुर के लिए ना कोई नीति है, ना नीयत, ना नेता और ना ही दिखाने लायक कोई भी काम। फिर बीजेपी किस चीज के आधार पर जनता से वोट मांग रही है।  

PunjabKesari

इसके साथ ही  किसान सेल बलराज चैहड़िया, जिलाध्यक्ष बैकवर्ड सेल रमेश नुनसर, प्रदेश उपाध्यक्ष लीगल सेल देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सोनी, छत्रपाल सिंह, धोलिया, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण गोठडा, जिला महासचिव युवा इनेलो नरेश झांझड़िया, पूर्व सरपंच - गुलाब सिंह, अनिल चैहड़िया आज हिसार में इनेलो छोड़कर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और लोहारू विधानसभा के प्रत्याशी रहे राजसिंह गागड़वास, युवा इनेलो के राष्ट्रीय सह प्रभारी व पार्षद नरेंद्रराज गागड़वास, युवा जिलाध्यक्ष भिवानी विशाल ग्रेवाल समेत अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने काँग्रेस पार्टी का दामन थामा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static