महापरिवर्तन रैली: BJP का नारा 75 के पार, लेकिन इस बार भाजपा बाहर : दीपेन्द्र हुड्डा
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 02:41 PM (IST)
रोहतक (दीपक): लंबे समय से कांग्रेस आलाकमान से प्रदेश पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रोहतक में महापरिवर्तन रैली शुरू हो गई है। रैली में हुड्डा समर्थक करीब 13 विधायक, कई पूर्व विधायक सहित हरियाणा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। हुड्डा के मंच पर पहुंचते ही कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगे। रैली में हुड्डा कांग्रेस से अलग राह की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। अभी वह अलग पार्टी की जगह एक कमेटी के गठन की घोषणा कर सकते हैं। पूरे रैली स्थल पर कहीं भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का फोटो व कांग्रेस का चुनाव चिन्ह नजर नहीं आ रहा है।
दीपेन्द्र हुड्डा के भाषण की मुख्य बातें
- 5 साल से भाजपा का कार्यकाल देखा है, 10 साल हुड्डा की सरकार ने प्रदेश का रास्ता दिखाया था
- हरियाणा को बुलंदियों पर लेजाने का था, भाजपा ने आपसी रंजिश, दंगे, भ्र्ष्टाचार का रास्ता दिखाया, आज मौका है हरियाणा को विकास के रास्ते पर ले जाने का
- मैंने राष्ट्रहित के लिए राजनीति से ऊपर उठकर मुद्दे उठाए हैं, धारा 370 को हटाने के समय आ गया था, देश के विकास के लिए जरूरी था, हटाना सही है लेकिन तरीका गलत है।
- जो लोग देशहित को राजनीति के लिए प्रयोग करते हैं, उनका समर्थन नही, भाजपा सेना को राजनीति के लिए प्रयोग कर रही है उसका समर्थन नही कर सकते
- मुझे पीड़ा है इन 5 साल में प्रदेश विकास से उतर गया है
- हरियाणा की जनता आंकलन करना है क्या खोया, क्या पाया, विकास के मामले के भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में प्रदेश विकास के हर क्षेत्र नम्बर एक पर था, लेकिन भाजपा के शासन काल में हर व्यवस्था चौपट कर दिया
- प्रदेश को विकास की विपरीत दिशा में लेकर गए हैं, हरियाणा को फिर से विकास के रास्ते पर लेकर जाना है, आज चुनाव प्रचार का बिगुल बजा है, जो जम्मेदारी लगाई जाएगी, उससे पीछे नही हटेंगे।
यहां मेला ग्राउंड पर महा परिवर्तन रैली शुरू हो गई है। रैली के लिए बनाया गए पंडाल में काफी संख्या में हुड्डा समर्थक गुलाबी पगड़ी पहनकर बैठे हुए हैं। रैली स्थल पर कहीं भी कांग्रेस का झंडा नहीं लगे होने से कयासबाजी तेज हो गई है। कहीं भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का फोटो व कांग्रेस का चुनाव चिन्ह नजर नहीं आ रहा है। समझा जा रहा है कि हुड्डा कांग्रेस से अलग राह अपनाने का ऐलान कर सकते हैं।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा का दावा है कि रैली स्थल पर लाखों की भीड़ आएगी। जिनके लिए समुचित व्यवस्था का प्रबंध कर लिया गया है। उन्होंने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों की राय जानकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। पोस्टरों व बैनरों पर राहुल-सोनिया के फोटो ना दिखाई देने पर उन्होंने कहा कि कभी कभार ऐसा हो सकता है कि फोटो ना हो, लेकिन कल सोनिया गांधी और राहुल गांधी के फोटो दिखेंगे।
हुड्डा ने इस रैली को लेकर पूरी ताकत लगा दी है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान को दबाव में लाने के लिए हुड्डा यह आखिरी पासा माना जा रहा है। हुड्डा के तेवरों से तो साफ लग रहा है रैली में महा परिवर्तन की घोषणा होगी, चाहें पार्टी से बगावत कर अलग राह अपनाएंगे। इसके साथ ही वह सत्ताधारी भाजपा के विजयी रथ को रोकने की कोई खास रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। रैली के लिए रोहतक के मेला ग्राउंड में विशाल पंडाल तैयार किया गया है। इससे लगता है कि अच्छी-खासी भीड़ रैली में पहुंचने वाली है। वैसे भी रैली हुड्डा के गढ़ में हो रही है।