हठ और लठ के दम पर नहीं चल सकती सरकार- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 09:09 PM (IST)

डेस्क: हिसार जिले के खेदड़ पावर प्लांट की राख को लेकर 8 जुलाई को हुए हिंसक प्रदर्शन में एक किसान की मौत हो गई थी। घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। इस घटना के बाद से ही विपक्षी पार्टियां प्रदेश सरकार को घेरने में लगी है। घटना के दो दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी किसान की मौत का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते ही हिसार के खेदड़ में आंदोलनरत किसान को जान गंवानी पड़ी है। हुड्डा ने मांग की है कि सरकार को चाहिए कि मृतक के परिवार को मुआवजा देने के साथ ही किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस ले।

ट्वीट में फूटा पूर्व मुख्यमंत्री का गुस्सा

PunjabKesari

खेदड़ की घटना पर ट्वीट करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिखा कि, ‘सरकार को समझना होगा कि हठ और लठ के दम पर सरकार नहीं चल सकती। इसके लिए लोगों का दिल जीतना पड़ता है। सरकार की हठधर्मिता के चलते ही हिसार के खेदड़ में आंदोलनरत किसान को जान गंवानी पड़ी। सरकार किसानों पर दर्ज सभी केस रद्द करे और खेदड़ में मृतक किसान के परिवार को मुआवजा और नौकरी दे’।

खेदड़ हिंसा मामले में पुलिस ने किसानों पर दर्ज किए थे मुकदमे

PunjabKesari

 ट्रैक्टर के द्वारा बैरिकेड्स तोड़ने और हिंसा करने के आरोप में पुलिस ने 12 नामजद व करीब 40 अज्ञात किसानों पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की है। इसी के साथ सरकार द्वारा मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों वाली कमेटी का भी गठन किया गया है। गौर रहे कि प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर उसे जाम करने की कोशिश की थी। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे। इसके बाद किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर बैरिकेड्स तोड़ने लग गए। इस दौरान खैदड निवासी किसान धर्मपाल ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। इसी के साथ तीन पुलिसकर्मी भी इस घटना में घायल हो गए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static