सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बोले हुड्डा- क्राइम के मामले में हरियाणा यू.पी से भी आगे(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 04:57 PM (IST)

रोहतकः हरियाणा में खट्टर सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए है। कुछ दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था जिसे लेकर आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशान साधा। उनका कहना है कि हरियाणा सरकार को बने 100 दिन पूरे हो गए लेकिन इन दिनों में उन्होंने कोई भी काम नहीं किया है। 

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने सौ दिनों की जो उपलब्धियां पेश की हैं, वे सिर्फ जुमले हैं। हकीकत में इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि धान घोटाला है। उन्होंने कहा कि क्राइम के मामले में हरियाणा ने यू,पी को भी पीछे छोड़ा दिया है। 


 सरकार हितैषी होने का दम भरने वाली प्रदेश सरकार ने लालच से 50 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, जो खोखला साबित हुआ है। सरकार ने पिछले पांच वर्षो में गन्ने की कीमत में मात्र 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी कर किसानों की पीठ में छूरा घोंपा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static