हुड्डा ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को भेजा लेटर, बोले- सरकार खो चुकी है विश्वास

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 02:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): किसानों के साथ अब हरियाणा कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ई-मेल के जरिए लेटर भेजा। उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता और सरकार के प्रति अविश्वास को देखते हुए विशेष सत्र जरूरी है। 

हुड्डा ने कहा कि इन असाधारण परिस्थितियों में राज्यपाल अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार जनता और विधायकों का विश्वास खो चुकी है। इसलिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता दिल्ली बॉर्डर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन सरकार ने आंदोलन को दबाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके अपनाएं। हुड्डा ने कहा कि किसानों को एमएसपी की गारंटी और एमएसपी से कम पर खरीद करने वालों को सजा का प्रावधान जरूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static