Adampur By Election: हुड्डा ने भरी हुंकार, बोले- आदमपुर कांग्रेस का था और उसी का रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 05:13 PM (IST)

हिसार: आदमपुर उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के कार्यकाल के दौरान एक लाख 80 हजार नौकरियों की जगह खाली है, अगर हमारी सरकार बनी तो दो लाख नौकरियां देंगे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली नहीं संभाल सके तो हरियाणा क्या संभालेगें।
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में जब उनकी सरकार तो बिजली,पानी, सड़कों की समस्याएं नहीं थी,लेकिन मौजूदा सरकार ने किसी भी के समाधान के लिए कोई कार्य नहीं किया है। आठ साल से खट्टर सरकार सत्ता में है, लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि आदमपुर कांग्रेस का था और उसी का रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है, आदमपुर में कांग्रेस की जीत पक्की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)