रोहतक में किसानों के साथ हुई झड़प की हुड्डा ने की कड़ी निंदा, बोले- मामले की जांच करवाए सरकार

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 11:00 AM (IST)

चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में किसानों के साथ हुई झड़प की कड़े शब्दों में निंदा की है। उनका कहना है कि जो देश का पेट पालने के लिए खेतों में पसीना बहाते हैं, हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार उन किसानों का खून सड़कों पर बहा रही है। लोकतंत्र में सभी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन का अधिकार है। प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाना लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है। सरकार को इसके लिए किसानों से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही पूरे मामले की जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा और इतना अनुशासित आंदोलन नहीं देखा। 129 दिनों से जारी आंदोलन में किसानों ने अद्वितीय अनुशासन और शांति का परिचय दिया है। लेकिन सरकार और उसके मंत्री लगातार किसानों को उकसाने का काम कर रहे हैं। जानबूझकर सरकार की तरफ से टकराव के हालात पैदा किए जा रहे हैं। आज देशभर के किसानों के साथ हरियाणा का किसान अपनी जायज मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन उनसे बातचीत करने की बजाय सरकार बार-बार बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रही है। हुड्डा ने कहा कि किसानों का संघर्ष अब जन आंदोलन में तबदील हो चुका है। उसे लाठियों के दम पर कुचलने की कोशिश सरकार की बड़ी भूल होगी। सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांगें मानते हुए आंदोलन को खत्म करवाना चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static