Ambala news: होटल के बाउंसर ने बदमाशों को बुलाकर मैनेजर की करवाई धुनाई, आरोपी मौके से फरार

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 03:31 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : होटल हो या अन्य कोई बड़े संस्थान अक्सर अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसर रखते हैं ताकि कोई घटना हो जाए तो बाउंसर उनका बचाव कर सके, लेकिन अंबाला के एक होटल की यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। 

आपको बता दें कि यह तस्वीर अंबाला छावनी स्थित एक होटल की है जहां पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात में बाउंसर ने बदमाश बुलाकर अपने मैनेजर और उसके एक स्टाफ की लाठी डंडों से जबरदस्त धुनाई करवा दी। यह बात हम नहीं बोल रहे बल्कि यह सब घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई और साफ सुना और देखा जा सकता है कि बाउंसर ने ही मैनेजर की धुनाई करने के लिए इन बदमाशों को बुलाया है। होटल मैनेजर और उसके एक साथी की इस तरीके से धुनाई की गई कि उनको कई टांके लगे हैं। 

PunjabKesari

पीड़ित मैनेजर ने बाउंसर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 31 दिसंबर को उनके होटल में कप्पल पार्टी थी और वो पार्टी खत्म होने के बाद होटल में वाइंडअप कर रहे थे कि अचानक 10 - 12 लड़के आए। बाउंसर ने कहा कि इस मैनेजर को मारो और उन्होंने हमला बोल दिया। मैनेजर ने बताया कि उसको छुड़वाने आए एक स्टाफ पर भी लाठी डंडों से हमला किया गया जिसे गंभीर चोटें लगी है। इस हमले के बाद सभी बदमाश और बाउंसर फरार हो गए लेकिन ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वहीं पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात के दौरान होटल के मैनेजर और उसके एक स्टाफ पर 10-11 बदमाशों ने हमला कर दिया था जिस मामले में FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्सा नहीं जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static