कांग्रेस राज में कितने संस्थान खुले भाजपा यह गिन नहीं पाई: दीपेंद्र

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 08:34 AM (IST)

रोहतक:कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बयान दिया कि आई.आई.एम.हरियाणा में नहीं है और वह प्रयास करेंगे कि आई.आई.एम. (इंडियन इंस्टी 4यूट ऑफ मैनेजमैंट) यहां आए। उनके इस बयान को पढ़कर वह स्तब्ध रह गए और उनकी भावनाओं को भी ठेस पहुंची, क्योंकि 2009 में देश में केवल 4 नए आई.आई.एम. बनने की बात आई थी। उस समय बड़ी लड़ाई लड़कर एक आई.आई.एम. हरियाणा के लिए लाए थे और रोहतक में उसे स्थापित करवाया। यहां से 2012 में पहला बैच पास आऊट होकर निकल चुका है, उसके बाद 5 बैच पासआऊट हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 200 एकड़ जमीन पर लगभग 300 करोड़ की लागत से बन रहे आई.आई.एम. का काम भाजपा सरकार में बहुत धीमे चल रहा है। सरकार ने लालकिले से कहा था कि हर राज्य में आई.आई.टी., आई.आई.एम. और ए.आई.आई. एम.एस. बनेंगे लेकिन हरियाणा में तो इन तीनों को कांग्रेस ने पहले ही स्थापित करवा दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static