YouTuber बनने से पहले ऐसी थी ज्योति की Life? 55 गज के मकान में रहने वाली, कभी करती थी मामूली नौकरी
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 01:55 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के हिसार की रहने वाली एक मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अब जासूसी के आरोपों के घेरे में आ गई हैं। पुलिस ने उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार किया है। ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारत की गोपनीय जानकारियां मुहैया कराती थीं। खबरों के मुताबिक वह उत्तरी भारत में रहकर एक पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से जुड़ी हुई थीं।
ज्योति मल्होत्रा 'ट्रैवेल विद जो' के नाम से एक लोकप्रिय ट्रैवल व्लॉगिंग चैनल चलाती हैं जिसके यूट्यूब पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फॉलोअर्स हैरान हैं।
ज्योति का घर हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में एक छोटा सा 55 गज का मकान है जिसमें तीन कमरे बने हैं। उनके पिता एक कारपेंटर हैं जिनकी कमाई बहुत ज्यादा नहीं है। ज्योति अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं लेकिन उनके माता-पिता का 20 साल पहले तलाक हो चुका है। घर का खर्च उनके चाचा की पेंशन से चलता था। ऐसी मुश्किल भरी जिंदगी से निकलकर ज्योति एक लग्जरी लाइफ जीना चाहती थीं। उनकी शुरुआती पढ़ाई हिसार में हुई। उन्होंने FCJ कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल की और उसके बाद वह दिल्ली चली गईं जहां उन्हें सिर्फ 20,000 रुपये की नौकरी मिली और वह एक पीजी में रहने लगी थीं।
ज्योति पहले कभी-कभी ही घर आती थीं। साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया जिसके बाद वह हिसार लौट आईं। यहां उन्होंने नौकरी ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला। बेरोजगार होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया की ओर रुख किया और देखा कि कई लोग व्लॉग बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। दिल्ली में रहने के दौरान वह स्टाइलिश हो चुकी थीं इसलिए उन्होंने व्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाने का फैसला किया। उन्होंने इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर अपने वीडियो डालना शुरू कर दिया जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होने लगी थी।
ज्योति के पड़ोसियों का कहना है कि वह घर आने के बाद ज्यादातर समय या तो घर के अंदर ही बिताती थीं या फिर लंबे समय तक बाहर रहती थीं। पुलिस को दिए अपने बयान में ज्योति ने कहा है कि वह अपने ट्रैवल अकाउंट के लिए पाकिस्तान को एक्सप्लोर करना चाहती थीं और इसी सिलसिले में वीजा लेने के लिए वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी गई थीं। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि जासूसी के आरोपों की सच्चाई सामने आ सके। एक लोकप्रिय यूट्यूबर का इस तरह के गंभीर आरोपों में फंसना निश्चित रूप से हैरान करने वाला है।