HSGPC ने संभाली अंबाला के गुरुद्वारों की कमान, भारी पुलिसबल के बीच एसजीपीसी से लिया चार्ज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 06:05 PM (IST)

अंबाला(अमन) : प्रदेशभर के गुरुद्वारों में हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी द्वारा एसजीपीसी से चार्ज लेने के बाद सेवा संभाली जा रही है। इस कड़ी में अंबाला में भी एचएसजीएमसी ने गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब व गुरुद्वारा मंजी साहिब में शांतिपूर्ण तरीके से सेवा संभाली। इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कर्मजीत सिंह ने कहा कि एसजीपीसी से चार्ज ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों में आने वाली संगत को भी एचएसजीपीसी को सेवा मिलने के बाद फर्क देखने को मिलेगा।  

 

PunjabKesari

 

गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब व गुरुद्वारा मंजी साहिब की सेवा एचएसजीपीसी के हाथ

बता दें कि हरियाणा के गुरुद्वारों का प्रबंधन देखने के लिए अलग कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने अंबाला के गुरुद्वारों में भी सेवा संभाली। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, लेकिन नई कमेटी ने एसजीपीसी से शांतिपूर्ण तरीके से चार्ज ले लिया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष कर्मजीत सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश के अलग-अलग गुरुघरों की सेवा संभाली जा रही है। उन्होंने कहा कि एचएसजीपीसी को सेवा का मौका मिला है। गुरु के आशीर्वाद और संगत के सहयोग से सभी को इसका रिजल्ट भी देखने को मिलेंगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static