पीटीआई भर्ती के लिए HSSC ने जारी किया शेड्यूल, सुबह 11 बजे से होगी केंद्रों पर एंट्री

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 02:50 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने 23 अगस्त यानि कल शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह लिखित परीक्षा पांच जिलों कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल और हिसार में आयोजित की जाएगी। 

PunjabKesari, haryana]

शेड्यूल के मुताबिक कल यानि रविवार को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे एंट्री शुरु हो जाएगी। 12:30 बजे तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को इसका विशेष ध्यान रखना होगा कि वह समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे, नहीं तो लेट होने पर वह परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। 

12:30 बजे एंट्री बंद होने के बाद दोपहर 1 बजे लिखित परीक्षा शुरु होगी। यह परीक्षा 2:15 बजे खत्म हो जाएगी। एचएसएसी 28 दिसंबर 2006 को जारी विज्ञापन और अधिसूचना के तहत भर्ती प्रक्रिया को पूरा करेगा और इसके तहत 200 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि 25 अंकों का साक्षात्कार होगा। 9723 उम्मीदवारों को प्रवेश-पत्र जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static