HSSC घोटाले से 50 हजार भर्तियों की नियुक्तियां प्रभावित, जांच पूरी होने तक सरकार ने लगाई रोक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 11:41 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): HSSC भर्ती घोटाले में आए दिन खुल रही पर्तों के चलते हरियाणा सरकार ने नई भर्तियों के साथ पुरानी भर्ती प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी है। जिससे 50 हजार से अधिक सरकारी भर्तियां बीच में अटक गई हैं। इससे सबसे बड़ा झटका युवा बेरोजगारों को लगा है। जिन युवाअों ने आवेदन किए हैं अब उन्हें लंबा इंताजार करना पड़ सकता है।हरियाणा सरकार ने घोटाले की जांच पूरी होने तक भर्तियों पर रोक लगा दी है।  एसआईटी को भर्ती घोटलाें में आयोग के स्टाफ सहित बिचौलियों अौर कई राजनीतिक नेताअों के शामिल होने के सबूत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग में बीते साल, इस साल अौर उससे पहले विज्ञापित अौर पुन: विज्ञापित पदों को भरने के लिए चल रही सारी प्रक्रिया को रोक दिया है। भर्तियों पर रोक लगाने से डी श्रेणी कर्मियों के 38 हजार अौर पुलिस कर्मियों के 12 हजार 5 सौ पद भरने पर संकट के बादल छा गए हैं। 

डी श्रेणी के पद भरने के लिए सरकार ने विभागों से ब्योरा मांगा था अौर जल्दी खाली पदों को भरने की डिमांड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जानी थी। पुलिस व महिला कांस्टेबल के 5500 पदों को फिर से विज्ञापित करने की फाइल गृह विभाग में मंजूरी के लिए गई थी। 7000 पुलिस कर्मी अौर भर्ती किए जाने की बात डीजीपी बीएस संधू ने बीते सप्ताह कही है। इन भर्तियों के अलावा सैकड़ों अौर पदों को भरने की प्रक्रिया भी जारी है। अनेक पदों को फिर से विज्ञापित कर आवेदन इस साल के शुरु अौर बीते साल नवंबर-दिसंबर में मांगे गए हैं। इनके लिए लिखित परीक्षा होना बाकी है। 

इन पदों की भर्तियां होंगी प्रभावित
* डी श्रेणी के 38 हजार पद
पुलिस कर्मियों के साढे बारह हजार पद 
*  शहरी स्थानीय निकाय विभाग में फायरमैन व अन्य श्रेणियों के 1644 पद
*  हैवी व्हीकल ड्राइवर के 2038 पद
अॉपरेशन थियेटर असिस्टेंट की भर्ती
सेनिटरी निरीक्षक की भर्ती
फायर सेक्शन अॉफिसर के दस पद
*  सब फायर अॉफिसर के 26 पद
*  तबला वादक के 23 पद
*  जूनियर लेक्चर असिस्टेंट के 61 पद
*  लैबोरेटरी अटेंडेंट 162 पद
* लाइब्रेरियन के 50 पद
* एप्रेंटिसशिप इंस्ट्रक्टर के 32 पद
* ग्रुप इंस्ट्रक्टर, एप्रेंटिसशिप सुपरवाइजर इत्यादि के 115 पद
* वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक के 61 पद सहित अन्य पदों पर होने वाली भर्तियां प्रभावित होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static