दिव्यांगों के प्रमाण पत्रों की री-असेसमेंट करवाएगा HSSC, कमी मिलने पर 3 डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 12:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त पात्रता परीक्षा भर्ती में दिव्यांग प्रमाण पत्र के नाम पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए दिव्यांगों के प्रमाण पत्रों की री-असेसमेंट करवाने का फैसला किया है। प्रमाण पत्र में कोई खामी मिलती है तो उसकी अपील पंचकूला मुख्यालय में की जाएगी, जिसमें तीन डॉक्टरों का पैनल उसका जांच करेगा।

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि प्रदेश में सीईटी के माध्यम से होने वाली ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की भर्ती में दिव्यांगों को पूरा कोटा मिलेगा। सरकार दिव्यांगों को नौकरी में उनका बैकलॉग प्रदान कर रही है, जिससे उनको वर्षों से वंचित रखा गया। आयोग सीईटी का विस्तृत परिणाम जारी कर चुका है। इसमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने आर्थिक सामाजिक आधार के अंक वापस लिए थे, लेकिन इन्हें फिर से परिणाम में जोड़ा गया है। आयोग अब इन गलतियों को सुधारने का मौका देगा।

ग्रुप-सी के 32 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इनमें पूर्व सैनिक और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में दिखाया गया है, जबकि आर्थिक सामाजिक आधार के अंक छोड़ने वाले कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम में अंकों को जोड़ा गया है। खदरी के अनुसार आवेदन करते समय अभ्यर्थियों ने गलतियां की हुई हैं, इसके चलते रिजल्ट में कुछ दिक्कतें हैं। उनको ठीक करने के लिए समय दिया जाएगा। खामियां ठीक करने के बाद ग्रुप वाइज कट ऑफ भी जारी की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static