सड़क हादसों में रोजाना हो रही 4 लोगों की मौत, मानव अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 06:06 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 4 मौत प्रतिदिन के आंकड़े पर मानव अधिकार आयोग गंभीर हो गया है। मीडिया की रिपोट्र्स पर स्वत संज्ञान लेते हुए हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके सड़क दुर्घटनाओं में पैदल चलने वाले व साइकिल सवारों के सर्वाधिक शिकार होने पर चिंता जताई है। आयोग ने इन हादसाें को रोकने के लिए किए गए इंतजामों के बारे में पूछा है।

हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने पिछले महीने भी दिशा निर्देश जारी करके सरकार को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कहा था, आदेशों में विस्तार से हादसाें के होने की वजह और उनके रोकने के बारे में सरकार को कहा गया था। अब मीडिया में ताजी छपे समाचारों के अनुसार हरियाणा में रोड एक्सीडेंट के आंकड़े बहुत ही चिंताजनक दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सन 2018 में हरियाणा में 1471 लोग पैदल चलने वाले और 143 साइकिल सवार मौत के शिकार हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static