माइनर टूटने से सौ एकड़ फसल जलमग्न, किसानों ने अधिकारियों पर लापरवाही और अनदेखी का लगाया आरोप(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 09:22 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : क्षेत्र के माहरा गांव के पास रोहतक माइनर (रजभाया डिस्टीब्यूटरी) टूटने से किसानों की सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने अधिकारियों पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल भर से नहर की सफाई नहीं करवाई गई। जिस के चलते रोहतक माइनर (रजभाया डिस्टीब्यूटरी) टूट गई थी। इस बार भी समय रहते इस माइनर की सफाई नहीं हुई और इतना ही नहीं किसानों ने बताया कि पिछले एक दो सालों में ये माइनर कई बार टूट चुकी है। उसके बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। वहीं माइनर टूटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि नहर पुरानी हो चुकी है जिस के चलते इसके काफी हिस्से में दरारें आई हुई हैं। नहर की सफाई के लिए मनरेगा का एस्टीमेट बनाया गया। 

PunjabKesari

बीती रात माहरा गांव के किसानों ने बताया गांव के पास  खेतों से गुजर रही रोहतक माइनर (रजभाया डिस्टीब्यूटरी) टूट गई। माइनर टूटने से किसानों की सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई। अगर जल्दी उनके खेतों से पानी नहीं निकाला गया तो किसानो की गेंहू और सरसों व गन्ने की फसल को काफी नुकसान होगा। किसानों का कहना है कि पिछले सालों में माइनर कई बार टूट चुकी है। बार-बार शिकायत देने के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। जिसका नुकसान किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने बताया अबकी बार तो माइनर की सफाई तक नहीं करवाई गई और माइनर में पानी आते ही माइनर ओवरफ्लो हो गई और माहरा गांव के पास टूट गई। अब किसान अपने खेतों से जल्द पानी निकलाने व ख़राब हुई फसलों के मुवावजे की मांग कर रहे हैं। इस माइनर की सफाई होनी चाहिए। जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा मिलना चाहिए।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static