सैलरी दिए बिना नौकरी से हटाने पर आहत कर्मी ने की आत्महत्या, मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 10:53 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : सैलरी दिए बिना कंपनी से नौकरी से हटाने से आहत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब मृतक के पिता ने कंपनी मालिक पर आरोप लगाए तो पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर कंपनी मालिक राजेश की तलाश शुरू कर दी है। धारूहेड़ा निवासी समय सिंह ने बताया कि उसका बेटा अमरजीत सिंह (40 वर्ष) भिवाड़ी स्थित कंपनी जिसका हेड ऑफिस गुरुग्राम में है में काम करता था। कंपनी ने बिना सैलरी दिए और बिना कारण बताए अमरजीत सिंह को नौकरी से हटा दिया।

समय सिंह ने बताया कंपनी को उसके बेटे को करीब सात लाख रुपए देना था। अमरजीत लगातार कंपनी मालिक राजेश को फोन व एसएमएस कर सैलरी देने की बात कहता था। बाद में राजेश ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और एसएमएस का भी जवाब नहीं दे रहा था। इससे उसका बेटा तनाव में आ गया और मैंने उसे कई बार समझाया लेकिन वह बहुत तनाव में था। इसी के चलते उसने बीती रात घर पर फांसी लगा ली। हालांकि पत्नी ने देखा तो उसने पड़ोसियों की मदद से उसे स्थानीय धारूहेड़ा हॉस्पिटल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धारूहेड़ा पुलिस कंपनी मालिक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static