दहेज का ऐसा लालच कि सिर्फ 3 महीने चली शादी...पत्नी की हत्या की पति ने सुनाई ऐसी कहानी कि दंग रह गई पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 11:23 AM (IST)

नूंह : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां नूंह जिला के नगीना थाना क्षेत्र में नगीना-उलेटा रोड पर महिला की गला दबाकर हत्या की गुत्थी को नूंह पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया है। इस हत्याकांड को किसी ओर ने नहीं बल्कि महिला ने पति ने ही अंजाम दिया था। जो शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। आरोपी पति ने अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट और हत्या की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही इसका पर्दाफाश कर दिया।

झूठी कहानी रच पुलिस को दी शिकायत 

डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने बताया कि पटाकपुर गांव के रहने वाले साहुन की शादी पिछले साल 15 नवंबर को गांव उलेटा की रहने वाली सानिया उर्फ सना से हुई थी। साहुन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। साहुन ने षड्यंत्र के तहत करहेड़ा भादस रोड पर बनी फैक्ट्री के पास पत्नी सानिया की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर झूठी कहानी रचते हुए नगीना थाना पुलिस को शिकायत दी कि देर रात अज्ञात कार सवार बदमाशों ने दंपति के साथ लूटपाट की और पत्नी की हत्या कर दी, जबकि मोटरसाइकिल को आग लगा दी। इस तरह से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। 

पूछताछ हुआ ये खुलासा 

पुलिस ने मंगलवार सुबह ही महिला के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि साहुन शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसलिए उसने पत्नी सानिया की हत्या कर दी। पुलिस आज आरोपी को अदालत में पेश करेगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static