Gohana: घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, 2 महीने के बच्चे के सिर से उठा मां का साया
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 10:31 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना जिले के बरोदा थाना क्षेत्र के गांव भैसवान खुर्द में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के चलते साहिल पुत्र सुभाष ने अपनी पत्नी निशा (22 वर्ष) की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। मृतका का दो महीने का एक बच्चा भी है, जो अब मां के साये से वंचित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच आपसी घरेलू झगड़े के कारण यह घटना घटी है। झगड़े के दौरान साहिल ने गुस्से में आकर चाकू से निशा की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों व गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, साथ ही हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)