तिहरे हत्या कांड में खुलासा- पत्नी पर अवैध संबंध के शक के चलते पति ने दिया था वारदात को अंजाम(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 05:50 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित)- साइबर सिटी गुरुग्राम में 2009 में हुए तिहरे हत्या कांड में गुरुग्राम जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुरे मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस की एक टीम बिहार के पटना से आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुग्राम लेकर आई है। पूछताछ में आरोपी ने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिए है।

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक 9 फ़रवरी 2009 को रेलवे फाटक पर खून से लथपथ एक महिला और चार लड़किया पड़ी हुई थी। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच के दौरान मौके से तीन लड़कियों को मृत अवस्था मे पाया, जबकि महिला एवं एक लड़की की सांस चल रही थी, जिन्हें पुलिस ने गुरुग्राम के नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। पुलिस ने तीन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था । होश में आने के बाद महिला ने इस मामले में अपने पती के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने 9 साल बाद इस आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार करने में सफलता पाई और गुरुग्राम लेकर आई है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है की उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शक था इसलिए 9 फ़रवरी 2019 को अपने पुरे परिवार को समाप्त करने के इरादे से बसई गांव से अपनी पत्नी और चारो लड़कियों को माता के दर्शन करवाने के बहाने बसई के पास रेलवे ट्रैक पर लेकर आया उसके बाद अपनी पत्नी समेत चारो लड़कियों पर चाकुओ से हमला करने लगा।

थोड़ी देर बाद आरोपी को पता चला की इन सभी की मौत हो चुकी है जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था। आसपास के लोगो की मदद से पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी मिली उसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने पत्नी और बेटी की सास चलती देख उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसके बाद दोनों की जान बची। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करने की कवायद में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static