तू मुझे पसंद नहीं है, तुझे जान से मारकर दूसरी शादी करूंगा... पति ने दी पत्नी को दी भयानक मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 10:30 AM (IST)

गोहाना: गांव भैंसवान खुर्द में एक युवक ने अपने पत्नी की चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। 14 माह पहले उनकी शादी हुई थी। वह शुरू से ही पत्नी को नापसंद करता था और दूसरी शादी करना चाहता था। दो माह पहले बेटा हुआ, जिसके बाद वह पत्नी को अधिक परेशान करने लगा। बरोदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली में गांव मुखबिलपुर की सपना ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी निशा की शादी गांव भैंसवान खुर्द के साहिल से 17 फरवरी 2024 को की थी। छोटी बेटी खुशी की शादी साहिल के छोटे भाई सावन ने की थी। दो माह पहले निशा ने बेटे को जन्म दिया। उसके बाद से साहिल ने निशा को अधिक परेशान करना शुरू कर दिया था।
 

वह निशा से कहता था कि तू मुझे पसंद नहीं है और तुझे जान से मारकर दूसरी शादी करूंगा। बुधवार रात को खाना खाने के बाद साहिल व निशा बच्चे के साथ कमरे में सोने के लिए चले गए। देर रात को उसने चाकू से गला रेत उसकी बेटी की हत्या कर दी। सपना की शिकायत पर साहिल के विरुद्ध बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया। एफएसएल की टीम ने भी मौके से भौतिक साक्ष्य जुटाए।


साहिल पत्नी की हत्या करने के बाद दूसरे कमरे में सो रही मां लाजवंती के पास गया। उसने मां से कहा कि बेटा कालू रो रहा है, आप उसे जाकर संभाल लो। मां ने कहा कि बच्चे को निशा संभाल लेगी। इस पर उसने कहा कि वह अब नहीं रही है, मैंने उसे मार दिया। यह कहकर वह भाग गया। लाजवंती बिस्तर छोड़कर दौड़कर गई तो निशा का शव पड़ा मिला।

बरोदा थाना के  प्रभारी महिपाल ने बताया कि  सास की शिकायत पर साहिल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। वह पत्नी को पसंद नहीं करता था और दूसरी शादी करना चाहता था। विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static