फरीदाबाद में पति ने की पत्नी की हत्या, 8 माह की गर्भवती को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 06:08 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): शहर की डबुआ कॉलोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। मृतका 8 माह की गर्भवती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।
मृतका के ससुर ने मौत की वजह पता होने से किया इनकार
मृतका के ससुर हेम सिंह ने बताया कि करीब एक साल पहले उनके बेटे शिवम की शादी मीना के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी अलग घर में रहते थे। हेम सिंह ने बताया कि उन्हे रविवार दोपहर को शिवम ने फोन कर सूचना दी कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मीना की सचमुच मौत हो चुकी थी। हेम सिंह ने बताया कि उन्हे नहीं पता कि बहू की मौत कैसे हुई है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। इस वजह से उसने मीना को मौत के घाट उतार दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)