अफेयर के शक में पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, दीवार पर लिखा- अब सोनू व सूरज की बारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 03:36 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : जींद के नरवाना में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। 11 साल पहले जिसके साथ शादी के समय 7 फेरे लेकर साथ जीने व मरने की कसमें खाई थी आज शक के चलते उसी पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी नेहा की पत्थर की कुंडी मारकर हत्या कर दी व अपना हस्ता खेलता परिवार उजाड़ लिया। नरवाना शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है व पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।  

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के भूना निवासी सूरज और उसकी 28 वर्षीय पत्नी नेहा पिछले काफी समय से नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। सूरज राजमिस्त्री का काम करता था और नेहा प्राइवेट स्कूल में खाना बनाने का काम कर रही थी। शनिवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सूरज ने चटनी कूटने वाली कूंडी नेहा के सिर में दे मारी। इससे नेहा लहूलुहान होकर व गिर गई। इसके बाद सूरज गुस्से में बाहर चला गया। नेहा की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

दीवार पर लिखा- अब सोनू और सूरज की बारी

सूरज और नेहा के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़की और एक लड़का है। प्रथम दृष्टि पति-पत्नी पर शक करता था जिसके चलते हत्या की है। हत्या करने के बाद सूरज अपना मोबाइल तोड़ कर फेंक गया व पत्नी नेहा का मोबाइल अपने साथ लेकर भाग गया। पति पत्नी पर शक करता था कि नेहा का स्कूल में काम करने वाले गॉर्ड के साथ चक्कर है जिसके कारण उसकी हत्या की है। वहीं एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दीवार पर सोनू व सूरज के नाम लिखे है, अब इनकी बारी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static