करनाल में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुछ दिन पहले पुलिस को दी शिकायत में महिला ने लगाया था ये आरोप
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 06:31 PM (IST)

करनाल: शहर के आरके पुरम पार्ट टू में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां एक महिला को उसके ही पति ने चाकू वार कर मौत के घाट के उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
बता दें कि दोनों यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं आरोपी पति पेंटर का काम करता था और शराब पीने का आदि था। कुछ दिन पहले महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मुझे और बेटी को आरोपी पति टॉर्चर करता है। वहीं आज सुबह जैसे ही उसकी बेटी स्कूल गई। तभी उसने अपनी पत्नी के ऊपर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला के शरीर पर चाकुओं से कई वार करता है। साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद वह भागने के फिराक में था,लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)