पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने कर दी हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 04:01 PM (IST)

सोहना (सतीश) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सोहना के वार्ड नंबर-13 की पहाड़ कॉलोनी में एक पत्नी को अपने पति को शराब पीने के लिए मना करना भारी पड़ गया। नाराज पति ने अपनी पत्नी के ऊपर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहीं मृतका राखी के भाई की मानें तो आरोपी पति ने रात करीब साढ़े दस बजे उस समय वारदात को अंजाम दिया, जिस समय वह अपने तीन बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी। वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा गया है।
हत्यारोपी पति का नाम अजय है, जिसने बीती रात शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोपी ने अभी तक की पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि पत्नी द्वारा शराब पीने के लिए मना करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उससे रिमांड के दौरान चाकू को बरामद किया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)