'इस सरकार में पर्ची-खर्ची साबित कर सकता हूं', बीरेंद्र सिंह का सैनी को चैलेंज

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:11 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह मार्किटिंग बोर्ड से रिटार्यड कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जांगड़ा के निवास पर पहुंचे। बीरेंद्र ने कांग्रेस व बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मैं 10 साल बीजेपी में 42 साल कांग्रेस में रहा हूं। यहां मुझसे ज्यादा दोनों पार्टियों को कोई नहीं जान सकता। वहीं हिसार एयरपोर्ट पर भी सैनी सरकार पर निशाना साधा है।

बीरेंद्र सिंह ने 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयरपोर्ट उद्घाटन पर बोलते हुए कहा कि 20 साल हो गए बनते हुए अब भी पता नही बनेगा या नहीं। अब कहते हैं ति डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू होगी।  2030 तक इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं होगी 

खर्ची-पर्ची इसी सरकार में देख लो- बीरेंद्र सिंह

बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी की बिना पर्ची-खर्ची पर खुलासा करते हुए कहा कि मैं 10 साल बीजेपी में रहा हूं और 42 साल कांग्रेस में रहा हूं। वहीं उन्होनें कहा इस सरकार में तो खर्ची-पर्ची का व्यापक रूप देखना है तो इस सरकार में देख लो। मैं इसको साबित कर सकता हूं, बस बातें करना बहुत आसान है। उन्होनें कहा कि व्यवस्था में ही खोट है। खोट इसलिए है क्योंकि प्रशासन की आदत बन गयी है कि एक दो बार सस्पेंड हो जायेगे तो कौन पूछता है। अगर सरकार की नीयत होगी तो प्रशासन चुस्त व दुरस्त होगा।

हरियाणा में बढ़ता जा रहा नशा- बीरेंद्र सिंह

नशे पर बात करते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इसके लिए हम राजनीतिक लोग दोषी हैं। उन्होनें कहा कि भारत मे नशे के सबसे बड़े सप्लायर पाकिस्तान ही है। सख्ती के बाद भी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशा लाया जा रहा है। इसलिए पंजाब को पछाड़ते हुए हरियाणा खेलों में आगे चल रहा है। क्योंकि वहीं के युवा नशे की चपेट में हैं। लेकिन अब हरियाणा में भी नशा बढ़ता जा रहा है।

संगठन ने होना हार का कारण- बीरेंद्र सिंह

बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कहा कि जिस पार्टी में 10 सालों से संगठन ना होना हार की सबसे बड़ा कारण है। अगर संगठन होता तो हार को मुंह ने देखना पड़ता। संगठन न होने के कारण चुनाव लड़ने के लिए ढ़ाई हज़ार लोग आवेदन करते हैं फिर टिकट न मिलने के कारण बगावत शुरु होती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static