Haryana Top10: हरियाणा में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 11:42 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी की है। इसमें नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। साथ ही कैथल के नए एसपी उपासना यादव को बनाया गया है।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए पानीपत के मेजर आशीष धौंचक, पंचकूला के कर्नल मनप्रीत सिंह व जम्मू कश्मीर के डीएसपी मुजामिल भट्ट की शहादत के विरोध मे आज पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में प्रेम नगर में सैंकड़ो सदस्यों की मौजूदगी में पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया।
Jio ने आग की रोकथाम के लिए अपने नेटवर्क साइटों पर चलाया था अभियान, आज सफलतापूर्वक हुआ समापन
रिलायंस जियो ने हरियाणा भर में अग्नि सुरक्षा और आग की रोकथाम के लिए अपने नेटवर्क साइटों पर अभियान चलाया। यह अभियान जो 1 अगस्त, 2023 को शुरू हुआ था, आज सफलतापूर्वक समाप्त हो गया।
मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर ओपी धनखड़ का बयान आया सामने,बोले-पुलिस प्रशासन अपने तरीके से कर रहा काम
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपने तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मामन खान भी अपनी अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में गए थे, लेकिन कानून अपने हिसाब से काम करेगा।
मानेसर को गिरफ्तार नहीं सम्मानित करना चाहिए, दंगाईयों के साथ खड़ी रहती है कांग्रेसः VHP महामंत्री
रियाणा के नूंह हिंसा में कांग्रेस के विधायक मामन खान और गौरक्षा एवं बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद का बयान आया है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी नहीं बल्कि दोनों राज्य की सरकारों को उसका सम्मान करना चाहिए था। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए थी।
मामन खान को कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट में किया गया पेश, अदालत ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर को भारी सुरक्षा के बीच आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ मामन खान को सीजेएम कोर्ट नूंह की अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
शहीद मेजर आशीष की अंतिम यात्रा में शामिल हुए अशोक तंवर, कहा- हर भारतवासी को ऐसे महान सपूत पर है गर्व
आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर शुक्रवार को कश्मीर में शहीद हुए मेजर आशीष के पैतृक गांव बिंझौल पहुंचकर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और शहीद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। अशोक तंवर ने कहा कि हर भारतवासी को ऐसे महान सपूत पर गर्व है, लेकिन ऐसी क्षति की पूर्ति नहीं हो सकती।
संदीप सिंह को यौन शोषण मामले में मिली राहत, कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की मंजूर
जूनियर महिला कोच के यौन शोषण केस के आरोपी पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को चंडीगढ़ कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने संदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है। जूनियर महिला एथलीट कोच ने संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ पुलिस ने अदालत में चार्ज शीट दाखिल की थी।
किसानों के विरोध के आगे झुकीं सुनीता दुग्गल, विवादित बयान पर मांगी माफी
जिला विकास समन्वय ईवीएम निगरानी कमेटी की जाखल के माया रिजॉर्ट में एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में भाग लेने के लिए आज सिरसा से भाजपा सांसद सुनीत दुग्गल भी पहुंची। इस दौरान सांसद दुग्गल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल फतेहाबाद में करीब एक माह से बाढ़ से हुई फसल नुकसानी के मुआवजे के लिए किसान पक्का पड़ाव डालकर धरने पर बैठे थे।
गोहाना में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, अब तक 11 मरीज आए सामने...अलर्ट मोड़ पर स्वास्थ्य विभाग
हरियाणा में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। डेंगू का प्रकोप जुलाई से नवंबर तक रहता है और हर साल कई लोगों की जान चली जाती है। गोहाना स्वास्थ्य विभाग दवारा डेंगू मलेरिया से निपटने के लिए कई टीमें तैयार की है जो शहर में कॉलोनियों व सरकारी दफ्तरों में जाकर कुलरों व पानी की टंकियों की जांच कर रही है।
शाहाबदा रेलवे स्टेशन के पास श्री रविदास समाज के लोगों की शामलात भूमि है, जिसका खसरा नम्बर 194 है। इसमें 12 कैनाल व 10 मरले हैं। लेकिन समाज के लोगों का कहना है कि इस भूमि के आसपास कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। वारिसान बंता सिंह के नाम जिला कष्ट निवारण की बैठक में केस डाला गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)