निजी वाहनों में पुलिस कैप रखी मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई, डीजीपी ने दिए ये सख्त निर्देश

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 09:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्रदेश में निजी वाहनों में पुलिस की कैप या पुलिस स्टिकर लगाकर रौब जमाने वालों के लिए अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

डीजीपी के अनुसार, कई लोग अपने वाहन के डैशबोर्ड पर पुलिस कैप रखकर खुद को पुलिस अधिकारी दिखाने की कोशिश करते हैं। इससे न केवल ट्रैफिक चेकिंग प्रभावित होती है, बल्कि अपराधी भी कभी-कभी पहचान छुपाने और जांच से बचने के लिए इस तरीके का उपयोग करते हैं। पुलिसकर्मी अक्सर ऐसे वाहनों को यह सोचकर रोकते नहीं कि उनमें पुलिस विभाग का कोई अधिकारी बैठा है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी भी आम वर्दी के बिना निजी वाहन से यात्रा करते समय कार में पुलिस कैप रखे पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी समान कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि यदि किसी नागरिक द्वारा ऐसा वाहन दिखाई देने की फोटो भेजी जाती है, तो संबंधित क्षेत्र के ट्रैफिक इंचार्ज पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि चेकिंग के दौरान किसी आम व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static