हरियाणा में ये खेल नर्सरियां हो सकती हैं ब्लैकलिस्ट, खेल विभाग के कड़े निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:13 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा में खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों की उपस्थिति अब पूरी तरह बायोमैट्रिक सिस्टम पर निर्भर होगी। खेल विभाग की नई व्यवस्था के अनुसार खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट राशि बायोमैट्रिक हाजिरी के आधार पर जारी होगी। प्रदेश की कुल 857 खेल नर्सरियों में से 631 नर्सरियों में यह व्यवस्था लागू है, जबकि 226 नर्सरियों में संचालकों और खिलाड़ियों द्वारा अभी भी बायोमैट्रिक हाजिरी नहीं लगाई जा रही है।

इस लापरवाही को देखते हुए खेल महानिदेशक ने सभी जिला खेल अधिकारियों को कड़ा निर्देश जारी किया है। आदेशों में कहा गया है कि 30 नवंबर तक सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से दर्ज कराना अनिवार्य है। जो नर्सरी इस निर्देश का पालन नहीं करेगी, उसे चालू वित्त वर्ष में निलंबित कर दिया जाएगा और आगामी तीन वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि 1 अक्टूबर से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन पर दर्ज नहीं की जाती, तो ऐसी नर्सरियों को छात्रवृत्ति और मानदेय भी नहीं मिलेगा। बता दें कि इससे पहले खिलाड़ी रजिस्टर में हस्ताक्षर कर हाजिरी लगाते थे, लेकिन अगस्त में विभाग ने नर्सरी संचालकों को बायोमैट्रिक मशीन लगाना अनिवार्य कर दिया था। खिलाड़ियों के लिए महीने में 22 दिन उपस्थिति सुनिश्चित करना आवश्यक है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static