लॉकडाऊन में कालाबाजारी की तो प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई : ज्ञान चन्द गुप्ता

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 09:26 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा है कि कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाऊन में अगर कोई भी दुकानदार कालाबाजारी की कोशिश करेगा तो प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कोशिश है कि हरियाणा का कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए व्यापक स्तर पर सभी जिलों में अधिकारियों के माध्यम से सब्जियां, फल, दूध, दाल, गेहूं सब उपलब्ध करवाया जा रहा है।

ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग अखबार पढऩे से कोरोना फैलने का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जबकि अखबार पढऩे से कोरोना का बिल्कुल खतरा नहीं है। सभी सुपर स्पैशलिस्ट डॉक्टर्स भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। लोग खामखा भयभीत न हों। पंजाब केसरी से एक्सक्लुसिव बातचीत में गुप्ता ने कहा कि अखबार पढऩे से कोरोना फैलता है जैसी भ्रामक खबरों पर जनता को यकीन नहीं करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static