स्कूल हादसे के दोषियों पर होगी सख़्त कार्रवाई, बच्चों का इलाज़ हमारी प्राथमिकता: स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 08:07 AM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती) : महेंद्रगढ़ स्कूल हादसे में अब तक छह स्कूली छात्र अपनी जान गवा चुके हैं। घायलों का अभी इलाज चल रहा है। रेवाड़ी के मात्रिका अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज़ चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। 

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता भी बच्चों को हाल जानने अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार और बच्चों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्कूल बस हादसे में जोभी दोषी पाया गया उसके खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी किसी भी दोषी को बक्शा नही जाएगा। 

उन्होंने कहा कि इलाज में किसी किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बढ़ती जाएगी। महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के विधायक राव दान सिंग भी रेवाड़ी पहुंचे। उन्होंने कहा कि छुट्टी वाले दिन स्कूल लगाना गलत और चालक द्वारा शराब पीकर बस चलाना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही है। सभी दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static