वक्त रहते सरकार करती प्रबंध तो किसानों को नहीं होता नुक्सान : हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 09:19 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय) : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टिड्डी दल का हमला रोकने में सरकार को पूरी तरह नाकाम बताया। उनका कहना है कि 6 महीने पहले से जानकारी होने के बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। अगर वक्त रहते इस हमले से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए जाते तो किसानों को बड़े नुक्सान से बचाया जा सकता था, लेकिन सरकार जानकारी होने के बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठी रही है और आखिरी वक्त पर किसानों के खेतों को किसान के भरोसे छोड़ दिया गया। खुद कुछ करने की बजाय सरकार ने किसानों से ही ताली और थाली बजाने की अपील कर दी। पाकिस्तान की तरफ से आए टिड्डी दल ने राजस्थान होते हुए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुडग़ांव, मेवात और फरीदाबाद की तरफ काफी नुक्सान पहुंचाया। बाजरा, कपास, सौंठ और दूसरी फसलों को तबाह कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने मांग उठाई कि सरकार सभी जिलों में हुए नुक्सान की स्पैशल गिरदावरी करवाए और फौरन किसानों को मुआवजे का भुगतान करे। कभी कुदरत की बेरुखी, कभी टिड्डी का हमला, कभी सरकारी नीतियों की मार तो कभी पैट्रोल-डीजल की महंगाई का बोझ किसान पर आज चौतरफा नुक्सान की मार पड़ रही है इसलिए जरूरी है कि किसानों को सरकार कोई राहत दे। हुड्डा ने कहा कि सरकार किसान के हालात को समझे और उसे लगातार हो रहे नुकसान की बिना कोई देरी के भरपाई करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static