Yamunanagar news: अगर आप भी मोबाइल खरीद रहें हैं तो पढ़ लें ये जरूरी खबर, कहीं आपके साथ न हो जाए ठगी
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 01:55 PM (IST)
यमुनानगर : मोबाइल बेचने की बात कह ठग ने सिटी माल के कर्मी रविंद्र को बातों में उलझा लिया। उसे नकली मोबाइल थमा दिया और 11 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का पता लगने पर रविंद्र ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी। अब साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गांव हुसैनू निवासी रविंद्र ने बताया कि वह सिटी माल में नौकरी करता है। तीन सितंबर को वह ड्यूटी पर था। किसी काम से सिटी माल के गेट पर आया। तभी एक व्यक्ति आया और बोला कि उसे इमरजैंसी है, वह अपना मोबाइल बेचना चाहता है। उसने बातों में उलझा लिया। जब उससे मोबाइल का बिल मांगा तो वह कहने लगा कि उसके पास से बिल नहीं है। उसे बच्चे का इलाज कराना है, इसलिए इमरजैंसी है। वह आधार कार्ड व पैन कार्ड देने को तैयार हो गया। जब उसका आधार कार्ड लिया तो उसमें मध्य प्रदेश के जिला बुरहानपुर के मजगांव निवासी मनोज नाम लिखा हुआ था। आरोपित के डी.एल. पर भी यही पता था, जिससे उसकी बातों में आ गया और उससे 11 हजार रुपए में मोबाइल खरीद लिया। उसके गूगल पे में 11 हजार रुपए भेज दिए। जब दुकान पर मोबाइल चैक कराया तो पता लगा कि यह नकली है। इस पर केवल ऊपर ओप्पो कंपनी का स्टीकर लगा हुआ था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)