सावधान: अगर आप भी ढूंढ रहे हैं Online Job तो पहले पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 11:59 AM (IST)

पानीपत : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आए है जहां पानीपत जिले के सेक्टर-11 के रहने वाला एक युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने युवक को ऑनलाइन काम देने का झांसा दिया। उसको टास्क देकर रुपए लगवा लिए और मुनाफा भी नहीं हुआ। कुल 17 लाख की ठगी करने के बाद ठगों ने उससे संपर्क तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ठग ने खुद को कंपनी का बताया HR

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सेक्टर-11 का रहने वाला है। 10 फरवरी को उसके फोन पर एक वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि मेरा नाम मीरा शर्मा और नैक्सोप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में बतौर एचआर मैनेजर कार्यरत हूं। उसने उसे जॉब का ऑफर दिया। उसने अनेक मैसेज भेजकर कहा कि उनकी कंपनी ऑनलाइन घर बैठे काफी पैसे कमाने का मौका देती है। आप भी जुड़कर रुपए कमा सकते हैं। जिसके लिए लिंक भेज रहे हैं, सभी हिदायतों का पालन करना होगा। लिंक पर क्लिक कर सिर्फ लाइक करना होगा। इसके बाद ठग ने उसे लिंक भेजने शुरू कर दिए। उनके कहे अनुसार वह क्लिक कर लाइक करता रहा। उनकी हिदायतों के अनुसार उनके पास 150 रुपए से शुरू होकर 8 हजार के लगभग रुपए उसके पास क्रेडिट हुए तो उसका विश्वास बन गया। इसके बाद एक अन्य ठग ने उसे खुद को रीसैप्शनिस्ट बताते हुए टेलीग्राम आइडी भेजी। जिस पर सैलरी कोड था। लिंक पर क्लिक करने पर उसके खाते में 50 से 200 रुपए के टास्क क्रेडिट उसके खाते में आने लगे। इसके बाद ठगों ने कहा कि कुछ टास्क प्रीपेड टास्क हैं, जिन्हें खरीदना होगा। ठगों ने उससे रुपए लगवाने शुरू कर दिए। लगातार झांसा देकर उसे अलग-अलग तरीके से खातों में कुल 17 लाख रुपए डलवा लिए।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static