IFS अधिकारी ने युवती को भेजे अश्लील मैसेज, पुलिस पर ठोस कार्रवाई न करने का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 07:56 PM (IST)

पानीपत : पानीपत में शुक्रवार को एक युवती ने सोनीपत के धीरज पर मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का केस दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस आरोप लगाया है कि वह दबाव में सही कार्रवाई नहीं कर रही, क्योंकि धीरज गुजरात में भारतीय वन सेवा (IFS) में अधिकारी है। युवती ने बताया कि दोनों की मुलाकात 5 साल पहले दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुई थी। युवती तब वहां रहकर UPSC की तैयारी कर रही थी। 

पानीपत के SP लोकेंद्र सिंह को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 14 फरवरी को पानीपत के चांदनी बाग थाना में केस दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवती ने बताया कि थाना प्रभारी ने जवाबदेही से बचने के लिए उसका मोबाइल नंबर भा ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने आईटी एक्ट और अश्लील हरकत करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। इस FIR में आरोपी के IFS होने का जिक्र नहीं है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static