IPS सुसाइड केस: शराब कारोबारी के ऑफिस पहुंचा था IG का गनमैन सुशील कुमार, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 10:18 AM (IST)

रोहतक: रोहतक रेंज के आईजी रहे वाई पूरन कुमार सुसाइड केस के बाद एक और वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी गनर सुशील कुमार शराब कारोबारी प्रवीण बंसल के ऑफिस में दिखाई दे रहा है। गनर का वीडियो सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस भी इस मामले में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि शराब कारोबारी प्रवीण बंसल से 2 से ढाई लाख रुपए प्रतिमाह रिश्वत मांगने के मामले में शराब कारोबारी की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने सुशील के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान सुशील कुमार ने रोहतक रेंज के आईजी रहे वाई पूरन कुमार का नाम लिया था। इसके बाद 7 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static