दिल्ली ब्लास्ट के बाद इस रेलवे स्टेशन पर पहुंचे IG, जंक्शन का हाई-लेवल निरीक्षण किया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:46 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हाल ही में हुई कार ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे देश में रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ज्योति कुमार सतीजा ने रेवाड़ी रेलवे जंक्शन का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का गहन निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान आईजी सतीजा ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, पार्किंग क्षेत्र, पैसेंजर वेटिंग हॉल और पार्सल ऑफिस समेत सभी संवेदनशील स्थानों का विस्तृत मुआयना किया। डॉग स्क्वायड, बम डिटेक्शन टीम, मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे, बैगेज स्कैनर और आरपीएफ जवानों की तैनाती जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। 

आईजी सतीजा ने कहा कि रेलवे पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और टेक्नोलॉजी के उपयोग के साथ यात्रियों को सुरक्षित माहौल देना सर्वोच्च प्राथमिकता है। हाल ही में जिन ट्रेनों में अप्रिय घटनाएं हुई हैं या जिनमें जोखिम अधिक है, उनमें विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी देश के महत्वपूर्ण रेल मार्गों, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-बीकानेर और दिल्ली-अहमदाबाद का बड़ा जंक्शन होने के कारण यहां सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

PunjabKesari

आईजी सतीजा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां लगातार ड्रिल, सरप्राइज चेकिंग और खुफिया इनपुट के आधार पर काम कर रही हैं। निरीक्षण के दौरान रेवाड़ी आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार जांगड़े सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। आईजी ने आरपीएफ जवानों को चौकसी बढ़ाने और हर परिस्थिति में तत्पर रहने के निर्देश दिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static