हौसले बुलंद: नेत्रहीन हरियाणा की बेटी ने CBSE Board में हासिल किया दूसरा स्थान (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 02:17 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : यह हौसला कैसे झुके, ये आरजू कैसे रुके। मंजिल मुश्किल तो क्या धुंधला साहिल तो क्या। हिम्मत और हौंसले से भरे हिंदी फिल्म डोर के इस गाने की पंक्तियों को सार्थक कर दिखाया सीबीएसई 12वीं के नतीजों में यमुनानगर की कशिश ने। अपने हौसलों से अपनी दिव्यांगता और मुश्किलों को दरकिनार करते हुए यमुनानगर की छात्रा कशिश ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम  में 94.2 प्रतिशत अंक लेकर अपने इंस्टिट्यूट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

PunjabKesari

बता दें कि यमुनानगर की कशिश इंडियन ब्लाइंड इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ में पढ़ती है। वह 60 प्रतिशत तक देख नहीं पाती और स्कीन कलर से ग्रसित है। इन सबके बावजूद उसके हौंसले ने आज उसने अपने इंस्टीट्यूट में दूसरे स्थान पर बाजी मारी। रिजल्ट घोषित होते ही पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है।

PunjabKesari

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी कशिश को फोन कर दी बधाई

कशिश का कहना है कि उनके परिवार और टीचर्स की स्पोर्ट से यह सब कुछ संभव हो पाया है। साथ ही उसने सरकार से मांग की है कि इस तरीके के डिसएबल बच्चों के लिए हर स्कूल में सीटें होनी चाहिए ताकि उनको इतनी दूर ना जाना पड़े, जैसे उनको चंडीगढ़ जा कर पढ़ाई करनी पड़ी और काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन आज वह खुश हैं कि उनकी मेहनत ने उन्हें यह मुकाम दे दिया। वहीं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी कशिश की इस कामयाबी पर उसे फोन पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कशिश की मां ने बताया कि इन हालातों से जूझते हुए मेरी बेटी ने सर फक्र से ऊंचा कर दिया। जितनी उम्मीद थी उससे ऊपर कर दिया। मां के लिए उससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता। वहीं कशिश के दादा का कहना है कि आज मेरी पोती ने मेरा सर गर्व से ऊंचा कर दिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि अगर आज मेरा छोटा भाई भी होता तो वह भी उसको देखकर बहुत खुश होता।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)           


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static