मंत्रियों के फोन को नजरअंदाज करना अधिकारियों को पड़ सकता है महंगा

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : मंत्रियों के फोन को नजरअंदाज करना अब अधिकारियों को महंगा पड़ सकता है,क्योंकि मंत्री द्वारा लोगों के हित में कहे जाने वाले काम न करने पर उनके खिलाफ निलंबन जैसी कार्रवाई हो सकती है। मंत्रियों की फील्ड में दिखाई जा रही सख्ती और लगातार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई इस बात के संकेत हैं।

मुख्यमंत्री ने जहां मंत्रियों को फील्ड में सक्रिय होने के लिए कहा है वहीं दूसरी ओर अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि मंत्रियों व विधायकों के कहे गए कामोंं को प्राथमिकता के आधार पर करें। पिछले दिनों जब कुछ विधायकों ने गृह मंत्री अनिज विज से यह शिकायत की कि अधिकारी उनके कामों को तवज्जो नहीं देते तो उन्होंने बकायदा गृह विभाग को पत्र जारी कर निर्देश दिए थे कि जनप्रतिनिधियों के कामों को तवज्जो दें व उनकी बातों को नजरअंदाज न करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static