झांसे में आईआईटी की छात्रा से ठगी
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 06:35 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): डीएलएफ थाना एरिया में आईआईटी हैदराबाद की छात्रा को झांसे में लेकर खाते में रुपए ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को झांसा दिया कि उसके इंजीनियर पिता के पास गलती से ज्यादा रुपए ट्रांसफर हो गए हैं। इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के विक्रम बिश्नोई ने कहा कि वह एरिक्शन ग्लोबल में इंजीनियर हैं। उनकी बेटी प्रांजली बिश्नोई आईआईटी हैदराबाद में पढ़ती है। बीती 6 मई को उनकी बेटी प्रांजली बिश्नोई के पास एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि वह उसके पिता का दोस्त है। उसके पिता को उसने 27 हजार रुपए भेजने थे, लेकिन गलती से 90 हजार रुपए भेज दिए हैं। अतिरिक्त गए 63 हजार रुपए वापस भेजने की बात कही।
इस पर प्रांजली ने उसे अपने पिता से बात करके वापस करने के लिए कहा। आरोप है कि प्रांजली जब उन्हें कॉल करने लगी तो आरोपी ने यह कह दिया कि उसके पिता किसी जरूरी मीटिंग में है। उसने यकीन दिलाने के लिए प्रांजली को ट्रांजेक्शन के मैसेज भी भेजे। ऐसे में वह उसे रुपए ट्रांसफर कर दे। इस पर प्रांजली ने उसे 10 हजार रुपए भेज दिए और बाकी रकम कुछ ही देर में भेजने की बात कही। इसके बाद प्रांजली ने अपने पिता को फोन किया और इस बारे में बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।