अवैध निर्माणों पर कसी नकेल, 3 चलते कार्यों को रोक किया सील

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 11:28 AM (IST)

फर्रूखनगर (ब्यूरो) : फर्रुखनगर में अवैध निर्माणों पर नपा प्रशासन की गिद्ध जैसी नजर घुमने लगी है। नपा द्वारा शुक्रवार को शहर के झज्जर रोड स्थित तीन अवैध निर्माणों के चलते कार्य को रोक कर सील कर दिया गया। जिससे भवन निर्माताओं में हडकम्प मचा हुआ है। नपा सचिव के.के. राव ने बताया कि शहर में इन दिनों शहर के अंदर व बहार चारों तरफ चुनावी प्रक्रिया के दौरान युद्ध स्तर पर बिना नक्से पास कराये ही अवैध निर्माण कार्य चल रहे है।

नपा द्वारा तीन अवैध निर्माणकारियों को नोटिस दिए गए, लेकिन नोटिस की समय अवधी में उन्होंने कोई नक्सा जमा नहीं कराया। जिसके चलते नपा ने तीन निर्माणधीन मकान सील कर दिए है। उनका यह अभियान थमेगा नहीं। नपा ने सभी अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया है। वह गली गली-मोहल्ले जा कर चल अवैध निर्माण की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी की रिपोर्ट करेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static