गुड़गांव- गांव वजीराबाद की झुग्गियों में लगी आग, दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 01:54 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव वजीराबाद में अवैध रूप से बनी झुग्गियों में आज दोपहर को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के अलग-अलग केंद्रों से आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारियों की मानें तो दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मौके पर लगी आग पर छोटे गैस सिलेंडर भी फट रहे हैं जिसके कारण थोड़ी दिक्कत हो रही है। 

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दमकल अधिकारी नवीन की मानें तो प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान यहां आग लगी है। आग तेजी से फैलने लगी। देखते ही देखते आग की लपटें उंची उठने लगी जिसके इन झुग्गियों में रह रहे लोग बाहर की तरफ भागे। इस आग की सूचना मिलते ही सेक्टर-29, सेक्टर-37, डीएलएफ सहित आसपास के दमकल केंद्रों से आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। अधिकारियों की मानें तो आग लगने के कारण यहां रखे छोटे सिलेंडर फटने लगे जिसके कारण आग तेजी से बढ़ गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना में प्रारंभिक तौर पर कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static