अवैध शराब के खेल का खुलासा, ठेकेदार ही करवा रहा था सप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 05:24 PM (IST)

नारनौल (योगेंद्र सिंह): दक्षिण हरियाणा में लॉकडाउन एवं कोरोना महामारी में लगातार शराब माफिया अवैध कारोबार को अंजाम देने में लगे हैं। लगातार पुलिस इन पर शिकंजा कस रही, लेकिन यह है कि मानने को तैयार ही नहीं हैं। नारनौल पुलिस ने एक बोलेरो में अवैध रूप से लोड हो रही शराब के मामले में एक युवक एवं संबंधित शराब ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने बोलेरो से 85 बोतल अंग्रेजी एवं देशी शराब की जब्त की है। गिरफ्तार आरेापी का नाम करण सिंह निवासी मुकुंदपुरा है। पूछताछ में करण सिंह ने बताया कि जब्त शराब वह कुलताजपुर मोड स्थित शराब ठेके से लेकर आया था। ठेका मालिक ने ही यह शराब लोड कराई थी। करण सिंह से पुलिस ने परमिट व लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने करण सिंह एवं शराब ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static