केंटर से लाखों की अवैध शराब बरामद, चालक सहित चार युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 02:59 PM (IST)


गोहाना(सतीश): चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक केंटर से 1200 शराब की पेटियां बरामद की है। पुलिस ने मौके से केंटर चालक समेत चार युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए युवकों से अभी पूछताछ कर रही है, शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है 

PunjabKesari, haryana

गौरतलब है की विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है, इसके चलते पुलिस व सीएम फ्लाइंग की टीम भी हर शहर में नाके लगाकर गाडिय़ों की चेकिंग कर रही है। इसी दौरान सीएम फ्लाइंग स्कॉट ने गोहाना जुलाना मार्ग पर स्थित गांव कथूरा के पास से चेकिंग के दौरान एक केंटर से 1200 सो पेटिया शराब की बरामद की है। पुलिस ने मोके से केंटर चालक समेत चार युवकों को भी गिरफ्तार किया है। 

गोहाना के एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया ये शराब युमना नगर से गोहाना या गोहाना के आस पास में सप्लाई किया जाना था, जब गाड़ी चालक के शराब के परमिट मांगे गए तो उनके पास किसी तरहे का कोई परमिट नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए गाड़ी में सवार सभी युवकों को हिरासत में लेकर गाड़ी को आबकारी विभाग के हवाले कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static