बिहार के लिए अवैध शराब ले जाता काबू -पुलिस को चकमा देने के लिए शराब के फर्जी बिल, गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 08:34 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): पालम विहार क्राईम ब्रांच की टीम ने बिहार के लिए कैंटर में सप्लाई की जा रही अवैध शराब सहित एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए शराब के फर्जी बिल बनाए हुए थे और गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, पालम विहार क्राईम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह को सूचना मिली कि इलाके से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। जिस पर टीम गठित की गई और एनएच-48 पर पचगांच चौक के निकट टीम ने रात को नाकाबन्दी की। इस बीच चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कैंटर को रोका, जिसमें अवैध शराब भरी थी। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया और चालक को काबू कर लिया। चालक के पास शराब के फर्जी बिल थे। वहीं गाड़ी की नंबर प्लेट भी फर्जी थी। पुलिस ने आरोपी से 1 कैंटर, 480 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर मानेसर थाना में धारा 420, 467, 468, 471, 476, 120बी आईपीसी व एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
आरोपी कैन्टर चालक बिहार के अररिया निवासी मोहम्मद वसीम है। जिसने पुलिस को बताया कि वह यह शराब पंजाब के संगरूर से गाड़ी में भरकर लाया था और इसे बिहार सप्लाई के लिए ले जा रहा था। पुलिस को चकमा देने के इरादे से उसने शराब के फर्जी बिल तैयार कराए थे और गाड़ी पर भी फर्जी नम्बर प्लेट लगाई थी। गुरुग्राम में एंट्री करने के कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमाण्ड ले दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।