अवैध शराब से भरे गोदाम का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 12:32 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने बीती रात गांव गाढ़ौली इलाके में शराब से भरे गोदाम का भंडाफोड़ किया। मौके से चार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के गांव भौरी निवासी सनत कुमार, राजस्थान के जालौर जिले के गांव कलजी की बेरी निवासी पूरखा राम, बाड़मेर जिले के गांव मीठडा खुर्द निवासी हनुमान राम और बिहार के बेगुसराय जिले के गांव मुसेपुर निवासी डिस्को महतो के रूप में की गई। सनत मुंशी का काम करता था। अन्य ड्राइवर हैं।
गोदाम से 2174 पेटी शराब, 100 पेटी बियर, छह ट्रक, एक पिकअप की बरामदगी की गई। 34 फर्जी नंबर प्लेट्स और सात गाडिय़ों की आरसी भी बरामद की गई। लगभग छह-सात महीने से अवैध कारोबार किया जा रहा था। सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि गोदाम का संचालक सोनू त्यागी है। आरोपित बरामद की गई गाडिय़ों की नंबर प्लेट्स और आरसी सोनू त्यागी ने ही दी थी। पूरा नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। उनसे पता किया जाएगा कि गोदाम में शराब कहां से लाई जाती थी और यहां से आगे किन राज्यों में भेजी जाती थी। सोनू त्यागी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

2024 को लेकर जेजेपी का महामंथन, अजय चौटाला ने नेताओं को दिया विजय मंत्र

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में हैदराबाद पहुंचे CM योगी, एयरपोर्ट पर कार्यताओं ने किया स्वागत