तालाब को पार करते समय नाव का बिगड़ा संतुलन, 2 युवकों की डूबने से हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 11:19 AM (IST)

बहादुरगढ़ : क्षेत्र के गांव भापडौदा के तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक इसी गांव काव दूसरा उनके परिवार में ही भांजा था। वह गत दिवस ही जींद के गांव भिड़ताना से भापड़ौदा अपने मामा के घर आया था। वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। 

जानकारी के अनुसार गांव भापड़ौदा का रहने वाला रोहन व उसी के परिवार कसा भांजा अमन निवासी भीड़ताना व 3 अन्य युवक रविवार दोपहर गांव से कुछ दूर बने तालाब में नहाने गए थे।तालाब में एक नाव थी। नाव में बैठकर रोहन, अमित व 3 अन्य युवक तालाब को पार करने लगे। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया। एक युवक जब डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए नाव में सवार अन्य तीन युवक भी पानी में कूद गए। लेकिन एक दूसरे को बचाने के चक्कर में भापड़ौदा निवासी रोहन व उनका भांजा अमन डूब गए। 

वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा थाना आसौदा प्रबंधक निरीक्षक मनोज कुमार, मॉडोठी चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। देर शाम शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static