हरियाणा: Ayushman Card धारकों के लिए जरूरी खबर, अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं होगा इन बीमारियों का इलाज
punjabkesari.in Saturday, Jun 07, 2025 - 08:28 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। हरियाणा में आयुष्मान कार्ड पर प्राइवेट अस्पतालों में इन पांच तरह की बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन बंद कर दिया गया हैं। जिनमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, दूरबीन से पित्त की थैली का आपरेशन, उल्टी-दस्त की बीमारी और सांस संबंधी दमा के रोगों का उपचार शामिल है।
बताया जा रहा है कि जिन लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बने हैं, उन्हें अब इन पांचों बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पतालों से ही करवाना पडेंगा। क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों में इन पांच तरह की बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन बंद कर दिया हैं। वहीं IMA ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के कार्डों से इलाज कराने वाले मरीजों का खर्च प्राइवेट अस्पतालों को समय से देने की बजाय स्वास्थ्य विभाग ने पांच बीमारियों का इलाज की बंद कर दिया है, जो कि आजकर सबसे ज्यादा हो रही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)