जलापूर्ति तथा पार्कों के सुधार के लिए 326.25 करोड़ रुपए के कार्य शुरू : जैन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन योजना (अम्रुत) के तहत सोनीपत, अम्बाला एवं करनाल जिलों की ड्रेनेज, जलापूर्ति तथा पार्कों के सुधार की परियोजनाओं के लिए 326.25 करोड़ रुपए के कार्य शुरू किए जा रहे हैं। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि इस योजना में हरियाणाा के 20 शहर (18 यू.एल.बी.) नामत: गुरुग्राम, पंचकूला, अम्बाला शहर, अम्बाला सदर, यमुनानगर, जगाधरी, करनाल, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, पानीपत, कैथल, रेवाड़ी, भिवानी, थानेसर, सोनीपत, बहादुरगढ़, पलवल, सिरसा और जींद को सम्मिलित किया गया है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर हैं लिए जलापूर्ति एवं सीवरेज कनैक्शन सुनिश्चित करवाना, शहरों की हरियाली के लिए विकसित करने हेतु जनसुविधाएं बढ़ाना, पार्क की सुविधाएं देना, प्रदूषण को कम करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंर्तगत 1522.94 करोड़ रुपए की 8 शहरों की 16 विस्तृत परियोजना रिपोर्टें अनुमोदित की जा चुकी हैं। इसके अलावा 309.83 करोड़ रुपए की 8 और विस्तृत परियोजना रिपोर्टें तैयार की जा चुकी है और अनुमोदन की प्रक्रिया में हैं। जैन ने बताया कि 740.99 करोड़ रुपए के 11 कार्यों की निविदा आमंत्रित करने को मंजूरी प्रदान की जा चुकी हैै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static