किसी भी सूरत में वर्ष 2016 में लगे चालक नहीं होंगे बाहर: कृष्ण लाल पंवार

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 07:59 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश लाठर व महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने बताया कि 9 मई को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा के नेतृत्व में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मिला तथा वर्ष 2016 में लगे चालकों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

यूनियन ने परिवहन मंत्री को बसों की फ्लीट के हिसाब से सभी आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज भी विभाग में सुचारू रूप से बसें चलाने के लिए 1 हजार और चालकों की जरूरत है। इन आंकड़ों को मानते हुए परिवहन मंत्री ने ठोस आश्वासन दिया है कि किसी भी सूरत में वर्ष 2016 में लगे चालकों को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।

शर्मा व दोदवा ने बताया कि परिवहन महानिदेशक समस्याओं का समाधान करने की बजाय हर रोज नए-नए तुगलकी फरमान जारी करके यूनियनों के साथ टकराव लेने का प्रयास कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static